देर से आया पर जोरदार आया मानसून। यहाँ कल रात से शुरू हुई बारिश आज दिन भर महानगर को भिगोती रही। इस बारिश का लुत्फ़ लेने में मुंबईकर भी कहाँ पीछे रहने वाले हैं। मरीन ड्राइव पर सैंकडो लोग बरसात और हाई टाइड का मज़ा लेने पहुचे। हालांकि कल इसी जगह एक बुजुर्ग महिला लहरों की चपेट में आ कर अपनी जान गँवा बैठी थी। इस मौसम में समुद्र अपने रौद्र रूप में होता है और तट पर पुलिस और बचावदल तैनात रहते हैं। इसके बावजूद भी पिछले पन्द्रह दिनों में यह दूसरी मौत है। लेकिन इस भागते हुए शहर में लोगो के जीने का अन्दाज निराला है जिस बारिश को लेकर तमाम टीवी चैनलों ने सियापा मचाया हुआ है उससे मुंबई वालो को तो मस्ती का बहाना मिल गया है।